Himachal Chitta Mafia: पंचायतें एकजुट, हर वार्ड में निगरानी कमेटी

Himachal Chitta Mafia: चिट्टे पर चोट के लिए पंचायतें एकजुट, हर वार्ड में निगरानी कमेटी, व्हाट्सएप ग्रुप बनेंगे
हिंदी टीवी न्यूज़, नेरचौक (मंडी)। Published by: Megha Jain Updated Thu, 20 Feb 2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार को महापंचायत हुई। महापंचायत में उपमंडल की 44 पंचायतों के प्रधानों ने हिस्सा लिया। पंचायत प्रधानों ने चिट्टा के खात्मे का संकल्प लिया।
उपमंडल बल्ह में चिट्टे के खात्मे के लिए बुधवार को महापंचायत हुई। खंड विकास अधिकारी कार्यालय बल्ह में हुई बैठक की अध्यक्षता एसडीएम स्मृतिका नेगी और डीएसपी मुख्यालय दिनेश कुमार ने की। महापंचायत में उपमंडल की 44 पंचायतों के प्रधानों ने हिस्सा लिया। पंचायत प्रधानों ने चिट्टा के खात्मे का संकल्प लिया। एसडीएम ने सभी पंचायत प्रधानों को निर्देश दिए कि हर वार्ड में पांच सदस्यीय निगरानी कमेटी गठित की जाए। यह कमेटी चिट्टा की गतिविधियों में संलिप्त युवाओं पर नजर रखेगी और व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस को सूचित करेगी। उन्होंने पंचायत स्तर पर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाने के निर्देश दिए।
डीएसपी दिनेश कुमार ने प्रधानों को ड्रग फ्री हिमाचल एप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो उसकी सूचना एप में दर्ज करें। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर छोटी मात्रा में कारोबार करते हैं, जिससे पकड़े जाने पर सबूत नष्ट कर सकें। इसलिए सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कहा कि सबका दायित्व है कि वह पंचायत में वार्ड कमेटियों की मदद लेकर संदिग्धों पर नजर रखें और सूचना पुलिस को दें। कानून अपने हाथ में न लें। पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। बैठक में पंचायत और पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाने पर सहमति बनी। खंड विकास अधिकारी शीला ठाकुर ने बताया कि बैठक में सभी 44 पंचायतों के प्रधान, सचिव और पंचायत इंस्पेक्टर मौजूद रहे।