Himachal News: कांगड़ा के हरिपुर में 12वीं के छात्र की डूबने से मौत

Himachal News: कांगड़ा के हरिपुर में 12वीं के छात्र की डूबने से मौत, 17 साल थी उम्र; परिजनों को सौंपा गया शव
हिंदी टीवी न्यूज़, हरिपुर (कांगड़ा) Published by: Megha Jain Updated Sun, 06 Apr 2025
जिला कांगड़ा के बंगोली के साथ लगती बनेड़ खड्ड में एक 17 साल का छात्र डूब गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम देहरा में करवाया है। पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
निकटवर्ती क्षेत्र बंगोली के साथ लगती बनेड़ खड्ड में एक किशोर पानी में डूब गया, जिसकी मौत हो गई। मामला पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत है। युवक की पहचान रोशित पुत्र रमेश चंद आयु 17 वर्ष निवासी बंगोली के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें थाना में सूचना मिली थी कि उक्त युवक का शव बनेर खड्ड में पाया गया है जिस पर थाना से टीम ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि बनेर खड्ड में लगभग 8 फीट गहरे पानी की तलहटी में उक्त किशोर के शव को निकाला गया। बताया जा रहा है कि रोशित 12वीं कक्षा का छात्र था और कुछ ही दिन पूर्व उसकी वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हुई थी। वह गत दिवस सुबह अपने घर वालों से यह कहकर निकला था कि वह खेलने जा रहा है। जब शाम तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किए लेकिन उसने फोन नहीं उठाया ओर उसका फोन बंद हो गया।