Himachal News: जंगलों में लगी आग से रेलों पर आफत
Himachal News: जंगलों में लगी आग से रेलों पर आफत, कालका-शिमला रूट पर आधा दर्जन ट्रेनें लेट
इस दौरान जगंलों में लगी भीषण आग से पहाड़ियां बुरी तरह प्रभावित हैं। धर्मपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) परिसर व साथ की पहाड़ियों पर आग लग गई। जिसके कारण सुबह कालका से शिमला आने वाली छह (Himachal Forest Fire) रेलगाड़ियों को जगह-जगह रोकना पड़ा। आग से ट्रैक पर धुआं फैल गया था। इस कारण कालका-शिमला एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन घंटे लेट हुई।
HIGHLIGHTS
- धर्मपुर के पास वन की आग से कालका शिमला ट्रैक पर छह रेलगाड़ियां हुईं लेट
- आग से ट्रैक पर धुआं फैल गया था
सोलन। Himachal Pradesh News: सोलन जिला में पड़ रही गर्मी के बीच वनों की आग भी परेशानी बनी हुई है। मंगलवार को धर्मपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) परिसर व साथ की पहाड़ियों पर आग लग गई। इसके अलावा धर्मपुर-कुमारहट्टी के बीच वन में लगी आग विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक तक पहुंच गई।
इन गाड़ियों पर पड़ा असर
इस कारण सुबह कालका से शिमला आने वाली छह रेलगाड़ियों को जगह-जगह रोकना पड़ा। आग से ट्रैक पर धुआं फैल गया था। इस कारण कालका-शिमला एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन घंटे लेट हुई। यह रेलगाड़ी सुबह 5:23 बजे धर्मपुर पहुंची और 8:52 बजे शिमला के लिए रवाना हुई।
इसी तरह कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन करीब तीन घंटे लेट हुई। शिवालिक एक्सप्रेस करीब दो घंटे, कालका-शिमला एक्सप्रेस पौने दो घंटे, कालका-शिमला स्पेशल 1.57 और कालका-शिमला होलीडे स्पेशल ट्रेन करीब एक घंटा, 10 मिनट लेट हुई।
हालांकि, रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए खाने और पानी की व्यवस्था की गई। ट्रैक से आग बुझाने के बाद ही रेलगाड़ियों को आगे रवाना किया गया। धर्मपुर का वन सोमवार रात से ही दहक रहा है।
वन में लगी आग के कारण धर्मपुर स्टेशन पर रुकी रेलगाड़ी
बद्दी में कबाड़ स्टोर में आग वहीं, औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के थाना क्षेत्र में मंगलवार को कबाड़ के एक स्टोर में आग लग गई। मंगलवार दिन में करीब 11 बजे आग लगी। वहां काम कर रहे कामगारों ने भागकर जान बचाई। धुएं का गुब्बार दूर से देखा गया। आग बुझाने के लिए करीब 10 गाड़ियां की मदद ली गई। कई उद्योगों से भी अग्निशमन वाहन मंगवाए गए। स्टोर के अंदर प्लास्टिक के खाली नीले रंग के ड्रम भी रखे हुए थे।