Himachal News: प्रशासनिक सचिवों के साथ आज CM सुक्खू करेंगे बैठक, सरकारी योजनाओं का लेंगे फीडबैक

सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार के आला अधिकारियों के साथ मंडे मीटिंग करने की संभावना है और इस दौरान वह विभिन्न विभागों में चल रही सरकारी योजनाओं का फीडबैक लेंगे और इसके अलावा सरकार के आगामी सरकारी कार्यक्रमों को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। सूचना यह भी है कि सीएम आला अधिकारियों से बैठक के अलावा अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से भी संवाद करेंगे। CM Sukhu Meeting With Administrative Secretaries: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोमवार को सरकार के आला अधिकारियों के साथ मंडे मीटिंग करने की संभावना है। इस दौरान वह विभिन्न विभागों में चल रही सरकारी योजनाओं का फीडबैक लेंगे।इसके अलावा सरकार के आगामी सरकारी कार्यक्रमों को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। सूचना यह भी है कि मुख्यमंत्री सुक्खू आला अधिकारियों से मंडे मीटिंग करने के अलावा अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से भी निरंतर संवाद करेंगे।
मंत्रियों के साथ कर सकते हैं बैठक
इसके लिए वह मंगलवार को मंत्रियों के साथ बैठक करके उनके विभागों से संबंधित फीडबैक ले सकते हैं। साथ ही उनके विभागों में क्या नया किया जा सकता है, इसको लेकर भी चर्चा की संभावना है।
मंत्रियों के साथ बैठक से उनके विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा भी हो सकेगी तथा मुख्यमंत्री का इसमें शामिल होने से बजट की उपलब्धता की संभावना भी अधिक रहेगी।
उच्च प्रशासनिक स्तर पर होगा विभागों का आवंटन
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा के केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर जाने से उच्च प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि भरत खेड़ा के पास मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के सहित करीब 11 अलग-अलग दायित्व थे।
इसे देखते हुए यह कार्य दूसरे अधिकारियों को सौंपा जाएगा। साथ ही आने वाले दिनों में अब मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद पर भी किसी अधिकारी की तैनाती कर दी जाएगी।
अनुबंध कर्मचारी नियमितिकरण रास्ता तलाशने के प्रयास जारी
लोकसभा चुनाव के लिए मार्च माह में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना को देखते हुए सरकार अनुबंध कर्मचारियों के नियमितिकरण का रास्ता भी तलाश रही है। इसके लिए सरकार पर अनुबंध कर्मचारियों का दबाव भी पड़ रहा है। प्रदेश में अनुबंध कर्मचारियों का नियमितीकरण 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल को होना है।