Himachal Pradesh: तीनों हवाई अड्डे बंद, उड़ानें रद्द; सीमा, बांध और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई

Himachal Pradesh: हिमाचल में तीनों हवाई अड्डे बंद, उड़ानें रद्द, तिब्बत सीमा, बांधों-मंदिरों की बढ़ाई सुरक्षा
हिंदी टीवी न्यूज़/शिमला/धर्मशाला। Published by: Megha Jain Updated Thu, 08 May 2025
हिमाचल के साथ लगती तिब्बत सीमा के अलावा जम्मू-कश्मीर और पंजाब से सटी सीमाओं, राज्य की प्रमुख बिजली परियोजनाओं, बांधों, भीड़ वाले इलाकों और प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल में तीनों हवाई अड्डे बंद करने के साथ सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। नौ मई तक शिमला, कांगड़ा और कुल्लू एयरपोर्ट नागरिक उड़ानों के लिए बंद रहेंगे। तत्काल प्रभाव से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बुधवार को प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों से कोई उड़ान नहीं हुई और सैलानियों को सड़क मार्ग से ही लौटना पड़ा। हिमाचल के साथ लगती तिब्बत सीमा के अलावा जम्मू-कश्मीर और पंजाब से सटी सीमाओं, राज्य की प्रमुख बिजली परियोजनाओं, बांधों, भीड़ वाले इलाकों और प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के मद्देनजर शिमला में मॉक ड्रिल भी की गई
बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपना बंजार दौरा रद्द कर दिया और सचिवालय में अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। सीएम ने सभी जिला उपायुक्तों को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में उपायुक्तों को स्कूलों में अवकाश के लिए स्थिति के अनुसार फैसला लेने के लिए कहा है। खाद्यान्न आपूर्ति, संचार, परिवहन, विद्युत आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं सहित विभिन्न विषयों की विस्तृत समीक्षा की। सीएम ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल का कुछ क्षेत्र भी बॉर्डर एरिया में आता है। कोई अनहोनी न हो, उसके लिए प्रशासन को जागरूक रहना होगा।