Himachal Soldier Martyr : बलदेव चंद शहीद — पिता को कहा ‘ऑपरेशन अभी जारी है

Himachal Soldier Martyr : बलदेव चंद ने पिता से कहा- ऑपरेशन जारी है, खत्म होते ही करूंगा फोन; लेकिन…
हिंदी टीवी न्यूज़, भराड़ी (बिलासपुर)। Published by: Megha Jain Updated Sun, 21 Sep 2025
imachal Soldier Martyr : जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बलदेव चंद शहीद हो गए। 17 सितंबर को बलदेव की अपने पिता से बात की थी और कहा था कि ऑपरेशन जारी है। जैसे ही ऑपरेशन खत्म होगा, फिर फोन करूंगा।
तीन-चार दिनों से बेटे से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। परिजनों ने यूनिट में फोन किया तो पता चला कि लांस दफादार बलदेव चंद आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में डटे हैं। आग्रह करने पर यूनिट ने 17 सितंबर को बलदेव की घर से आखिरी बार-बात करवाई। उस वक्त बलदेव ने कहा था,यहां नेटवर्क कमजोर है, ऑपरेशन जारी है। जैसे ही ऑपरेशन खत्म होगा, फिर फोन करूंगा।
किसी को नहीं पता था कि यह उनके बेटे की परिवार से अंतिम बातचीत होगी। जम्मू-कश्मीर में उधमपुर के सियोज धार खड्ड नाला में शुक्रवार देर रात आतंकियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के लांस दफेदार बलदेव चंद (35) वीरगति को प्राप्त हुए। बिलासपुर जिले की सनीहरा पंचायत के गांव थेह निवासी जवान की शहादत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शहादत की सूचना शुक्रवार आधी रात को मिली तो घर में सन्नाटा छा गया।