Himachal Weather: विंटर सीजन में 75% कम बारिश, 1 सप्ताह का पूर्वानुमान

Himachal Weather: विंटर सीजन में सामान्य से 75 फीसदी कम बरसे बादल, जानें एक सप्ताह तक का माैसम पूर्वानुमान
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Tue, 11 Feb 2025
प्रदेश में माैजूदा विंटर सीजन में 1 जनवरी से 11 फरवरी तक सामान्य से 75 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
हिमाचल प्रदेश में माैजूदा विंटर सीजन में 1 जनवरी से 11 फरवरी तक सामान्य से 75 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के लिए 117.9 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 29.4 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। बिलासपुर में सामान्य से 91, चंबा 71, हमीरपुर 88, कांगड़ा 86, किन्नाैर 89, कुल्लू 60, लाहाैल-स्पीति 69, मंडी 69, शिमला 78, सिरमाैर 85, सोलन 85 व ऊना में 88 फीसदी कम बारिश हुई है। कम बारिश से प्रदेश के कई भागों में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिले के अलावा चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 16 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी और शिमला के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 12 से 15 व 17 फरवरी को पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।