Himachal Weather: सोलंगनाला में लगा लंबा जाम, मनाली में रेंगते रहे वाहन
![Snowfall](https://www.hinditvnews.co.in/wp-content/uploads/2024/12/snowfall-660x400.webp)
Himachal Weather: सोलंगनाला में लगा लंबा जाम, मनाली में रेंगते रहे वाहन; नए साल पर कैसा रहेगा मौसम
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Sat, 28 Dec 2024
HIMACHAL WEATHER ON NEW YEAR 2025: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार शाम से सोलंगनाला और पलचान इलाके में लंबा जाम लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…
बर्फबारी के बाद बर्फ के बीच मस्ती पर्यटकों को भारी पड़ गई। शुक्रवार शाम से सोलंगनाला और पलचान इलाके में लंबा जाम लगा है। रात को 12 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर पुलिस ने लगभग दो हजार वाहन सुरक्षित मनाली पहुंचाए, लेकिन शनिवार को पर्यटक फॉर बाई फॉर वाहनों में सोलंगनाला को दौड़े। जिससे फिर जाम लग गया।
आज भी बारिश -बर्फबारी शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। निचले और मध्यम क्षेत्रों में अंधड़, बिजली गिरने और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट किया है। 29 को येलो और 30 को फिर शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है। 29 और 30 दिसंबर को मंडी और बिलासपुर में कोहरा पड़ेगा। एक जनवरी को मैदानी एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। उच्च पर्वतीय एक-दो क्षेत्रों में ही बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
सोलन जिले के निचले क्षेत्रों में धुंध का असर देखने को मिल रहा है। हालत यह है कि सोलन से परवाणू तक सड़क पर अधिक धुंध है। इस कारण सड़क पर विजिबिलिटी भी जीरो है। वाहन चालकों को ऐसे में काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं, वाहन चालक सुरक्षा को लेकर फॉग लाइट और इंडिगेटर का सहारा लेकर चल रहे है। दूसरी ओर, सुबह से ही जिलेभर में मौसम खराब है। ठंड काफी अधिक हो गई है। रुक-रुक कर बारिश का क्रम भी जारी है।