जागरण टीम, शिमला/मनाली (Himachal Weather Today)। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर तीन इंच हिमपात हुआ है। रोहड़ू, खड़ापत्थर व नारकंडा में बुधवार दोपहर हिमपात हुआ। नारकंडा व हाटू माता मंदिर में पांच से सात मिनट तक बर्फ के फाहे गिरे। रोहडू में दो इंच से अधिक बर्फ गिरी है। इससे बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। रोहडू के डोडराक्वार में दो इंच बर्फ गिरी है जबकि चांशल में हल्का हिमपात हुआ है। मनाली-लेह मार्ग पर पड़ते सभी दर्रों में बर्फ की सफेद परत बिछ गई है। बारालाचा, लाचुंग ला, तंगलाग ला व शिंकुला दर्रे में हिमपात हो रहा है।