HPBOSE: 10वीं मेरिट लिस्ट संशोधित, अरमान छठे से तीसरे स्थान पर पहुंचा

HPBOSE: 10वीं की मेरिट में अरमान ने छठे से तीसरे स्थान पर लगाई छलांग, शिक्षा बोर्ड ने जारी की संशोधित सूची
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला। Published by: Megha Jain Updated Fri, 26 Sep 2025
शिक्षा बोर्ड की परीक्षा परिणाम को चुनौती देने के बाद 10वीं कक्षा की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में छठे स्थान पर रहे कांगड़ा के अरमान ने लंबी छलांग लगाते हुए संशोधित मेरिट लिस्ट में टॉप-3 में जगह बनाई।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा परिणाम को चुनौती देने के बाद 10वीं कक्षा की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में छठे स्थान पर रहे कांगड़ा के अरमान ने लंबी छलांग लगाते हुए संशोधित मेरिट लिस्ट में टॉप-3 में जगह बनाई। बोर्ड की संशोधित फाइनल मेरिट लिस्ट में टॉप-10 में अब 117 के स्थान पर 185 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। इस दौरान लड़कियों की संख्या 88 से बढ़कर 135 और लड़कों की संख्या 29 से बढ़कर 50 हो गई है। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी की।














