HPTDC Hotel Issue: अब क्या करें? शादी के बंट गए कार्ड
HPTDC Hotel Issue: अब क्या करें? शादी के बंट गए कार्ड, पर्यटन विकास निगम के होटल बंद होने से असमंजस में परिवार
हिंदी टीवी, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 25 Nov 2024
हिमाचल प्रदेश में कोर्ट द्वारा एचपीटीडीसी के होटलों को बंद करने के आदेश के बाद लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक लाख बीस हजार रुपये देकर एक महीने पहले मैंने होटल एप्पल ब्लॉसम फागू में शादी की बुकिंग की थी। मेरी शादी के कार्ड बंट चुके हैं, समारोह स्थल पर होटल का नाम छपा है। होटल बंद करने के आदेशों के बाद अब नई समस्या खड़ी हो गई है। चौपाल के रहने वाले रिशु भंडारी ने कुछ इस तरह अपनी परेशानी अमर उजाला से साझा की। रिशु ने बताया कि वह पेशे से बागवान हैं, बिजनेस भी करते हैं। 9 दिन बाद 4 और 5 दिसंबर को उनकी शादी है। कैटरिंग, डेकोरेशन, डीजे, बैंड बाजा, फोटो, वीडियोग्राफी सब तैयारियां पूरी हैं। एकाएक होटल बंद करने के आदेशों ने पूरे परिवार की परेशानी बढ़ा दी है।