IND vs AUS Live: स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 70 पार; हेड-कोनोली आउट

IND vs AUS Live Score: स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर मौजूद, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 70 के पार; हेड-कोनोली आउट
हिंदी टीवी न्यूज़, दुबई Published by: Megha Jain Updated Tue, 04 Mar 2025
Live Cricket Score Today, IND vs AUS Champions Trophy Semi Final 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं। भारत इस टूर्नामेंट में अजेय बना हुआ है और उसकी कोशिश कंगारू टीम के सामने जीत की लय बरकरार रखकर सीमित ओवर के लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने पर होगी।
IND vs AUS Live Match: स्मिथ-लाबुशेन क्रीज पर
कोनोली और हेड के आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। भारत को अब तक दो सफलताएं मिली हैं।
IND vs AUS Live Match: ट्रेविस हेड आउट हुए
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। हेड आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वरुण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। हेड 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 54 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।
IND vs AUS Live Match: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार
ट्रेविस हेड की शानदार बल्लेबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। भारत ने कोनोली को आउट कर पहली सफलता हासिल की थी, लेकिन हेड ने आक्रामक रवैया अपनाया और कुछ शानदार शॉट्स खेलकर कंगारू टीम की पारी को संभाल लिया। आठ ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 53 रन है।
IND vs AUS Live Match: हेड का शानदार प्रदर्शन
पहला विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड ने शानदार शॉट्स लगाकर ऑस्ट्रेलिया को संभाला। शुरुआती तीन ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने दबाव डालने की कोशिश की थी और शमी ने कोनोली को आउट कर कंगारू टीम को पहला झटका भी दिया था, लेकिन इसके बाद हेड ने आक्रामक रुख अपनाया। ऑस्ट्रेलिया ने छह ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 36 रन बना लिए हैं।
Live Score IND vs AUS: भारत को मिली पहली सफलता
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कोनोली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। शमी की गेंद पर कोनोली लगातार संघर्ष कर रहे थे और बार-बार आउट होने से बच रहे थे, लेकिन तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर कोनोली के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई और उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। कोनोली नौ गेंदें खेल खाता खोले बिना आउट हुए।
Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कंगारू टीम की ओर से पारी का आगाज करने के लिए ट्रेविस हेड और कूपर कोनोली उतरे हैं। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आए हैं।
Live Score IND vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलियाः कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस तरह वनडे में लगातार 14वां टॉस गंवाया है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली आए हैं, जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को मौका मिला है। भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि टीम इस मैच में भी चार स्पिनरों के साथ खेलने उतरेगी।
Live Score IND vs AUS: ग्रुप चरण में जीते सभी मैच
भारत ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतने में सफल रहा। भारतीय टीम ने सबसे पहले बांग्लादेश को हराया और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इसके बाद रविवार को आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड पर जीत कर ग्रुप चरण का अंत शीर्ष पर रहकर किया। भारत ने तीनों ही मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना दम दिखाया और अब उसके और खिताब के बीच दो जीत का फासला रह गया है।
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया है बड़ी चुनौती
ऑस्ट्रेलिया टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं है, इसके बावजूद टीम मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण के पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। पहले मैच से पूर्व लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम कमजोर है, लेकिन जिस तरह से उसने इंग्लैंड को हराया, इसने यह साबित किया कि कंगारू टीम आईसीसी टूर्नामेंट में अलग लय में खेलती है। ऑस्ट्रेलिया का इसके बाद दोनों मैच बारिश में धुल गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच बिना एक भी गेंद खेले रद्द हुआ, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ एक पारी पूरी हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने भी 12.5 ओवर खेल लिए थे।