IND vs PAK:भारत के बाबर आजम का रिकॉर्ड शर्मनाक

IND vs PAK: भारत के खिलाफ वनडे में बाबर आजम का रिकॉर्ड शर्मनाक, छह साल में नहीं लगा पाए हैं एक भी अर्धशतक
IND vs PAK (Asia cup 2023) Babar Azam record vs India: भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे में चार साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों के बीच विश्व कप 2019 में मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में मुकाबला हुआ था। बाबर आजम भी उस मैच में खेले थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में दो सितंबर (शनिवार) को बड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें 10 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। पिछले साल टी20 विश्व कप में दोनों का मुकाबला हुआ था। हालांकि, इस बार वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीम एक-दूसरे के खिलाफ उतरेगी। इस मैच में सबकी नजर बाबर आजम पर है। एशिया कप के मौजूदा संस्करण के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेलकर उन्होंने दूसरी टीमों को चेतावनी दे दी है। बाबर भले ही अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन वनडे में भारत के खिलाफ उनका बल्ला कभी नहीं चला है।
भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे में चार साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों के बीच विश्व कप 2019 में मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में मुकाबला हुआ था। बाबर आजम भी उस मैच में खेले थे। वह 48 रन बनाकर कुलदीप यादव की एक शानदार गेंद पर आउट हो गए थे। बाबर ने भारत के खिलाफ अब तक पांच वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके खाते में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं है।
भारत के खिलाफ बाबर का औसत 40 से कम
बाबर ने वनडे में कुल 104 मैच खेले हैं। इस दौरान 59.47 की औसत से 5353 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक भी है। वनडे में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ मैच में हमेशा संघर्ष किया है। बाबर ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 158 रन बनाए हैं। उनका औसत भी 40 से कम है। पाकिस्तानी कप्तान ने 31.60 की औसत और 75.96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।कुलदीप के आगे बेबस बाबर आजम
बाबर भारत के खिलाफ उमेश यादव, केदार जाधव और कुलदीप यादव (दो बार) की गेंद पर आउट हो चुके हैं। एक बार वह रन आउट भी हुए हैं। ऐसे में उनके रिकॉर्ड को देखें तो भारतीय स्पिनर्स और खासकर कुलदीप यादव के खिलाफ उन्हें काफी परेशानी होती है। कुलदीप इस बार भी टीम में हैं और उन्हें दो बार आउट कर चुके हैं। वह एक बार फिर से पाकिस्तानी कप्तान को पवेलियन भेजना चाहेंगे।
एशिया कप के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।