Kangra: पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि इस गिरोह में दीपक कुमार (29) निवासी होशियारपुर व मोहन बहादुर (22) निवासी कांगड़ा एक बड़ी चोरी में संलिप्त थे। इसके साथ ही कबाड़ का काम करने वाले बाबू राम (37) को भी पकड़ा गया है। दीपक कुमार लंबे समय से मोटरसाइकिल पर उन जगहों पर घूमता था, जहां घर या फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं और यह देखाता था कि उसके अंदर स्क्रैप या अन्य किस प्रकार का माल पड़ा है। रैकी करने के बाद वह अपने साथ मोहन बहादुर को चोरी करने के लिए लाता था।
उक्त दोनों आरोपी कांगड़ा के निकटवर्ती क्षेत्र में कई वर्षों से बंद पड़ी एक कुकर बनाने वाली फैक्ट्री से लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान 10 व 11 नवम्बर की रात्रि को चुराकर भाग गए थे। इसकी सूचना बाद में पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दीपक कुमार कुछ समय से वहां रैकी कर रहा था। पुलिस ने सबसे पहले मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर दीपक कुमार को गिरफ्तार किया, उसके बाद मोहन बहादुर और बाबू राम को पकड़ा। बाबू राम पुराना मटौर में कबाड़ का काम करता है और कांगड़ा का ही रहने वाला है। वह भी इस गैंग का मैंबर पाया गया है।
डीएसपी कांगड़ा ने बताया कि पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि उक्त आरोपियों ने कांगड़ा क्षेत्र व अन्य जगहों पर कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है तथा दीपक कुमार पर कितने मामले होशियारपुर में दर्ज हैं।