Kisan Andolan: पंजाब सरकार के साथ दोपहर में होगी बैठक
Kisan Andolan: पंजाब सरकार के साथ दोपहर में होगी बैठक, किसान बोले- न मानी सरकार तो धरने से नहीं उठेंगे
हिंदी टीवी न्यूज, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Thu, 05 Sep 2024
पंजाब के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर 34 के ग्राउंड में पक्का मोर्चा लगा लिया है। आज दोपहर में सीएम भगवंत मान के साथ किसान नेताओं की बैठक है।
चंडीगढ़ सेक्टर-34 मेला ग्राउंड में अपनी मांगों को लेकर किसानों का धरना जारी है। पक्के मोर्चे में किसान नेताओं ने एलान कर दिया है कि अगर सरकार ने आज होने वाली मीटिंग में उनकी मांगें न मानी तो वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे।
किसान नेता जोरा सिंह नसरानी ने कहा कि गुरुवार दोपहर तीन बजे सेक्टर-3 पंजाब भवन में उनकी मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित अन्य मंत्रियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग होगी। इस मीटिंग में जो भी फैसला होगा वह किसानों के बीच जाकर उस पर निर्णय लेंगे। इसके बाद किसान नेताओं द्वारा धरना खत्म करने या नहीं करने को लेकर अपना फैसला सुनाया जाएगा।
वहीं किसानों का धरना अब मेला ग्राउंड से बाहर सेक्टर की सड़कों पर मार्केट के बीच में भी पहुंच गया है।