Kullu Accident: हिमाचल के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा
Kullu Accident: हिमाचल के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, 4 लोगों की मौत
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा हादसा (Kullu Road Accident) हुआ है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है और जांच कर रही है. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कुल्लू पुलिस के एसपी गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने हादसे की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में यह हादसा शुक्रवार को पेश आया है. हादसे में 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुल्लू के आनी खंड की ग्राम पंचायत कोटासेरी में एक निजी हादसे का शिकार हो गया. करशाला सड़क के चवाईनाल से रानाबाग की बीच पर शुक्रवार सुबह यह हादसा पेश आया. घटना की जानकारी मिलते ही आनी पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
काफी ऊपर से गिरी गाड़ी
हादसे के बाद की एक तस्वीर सामने आई है. गाड़ी करीब 500 मीटर ऊपर सड़क से खाई में गिरी है. कार में चार लोग सवार थे. जो कि गाड़ी से छिटकर अलग अलग जगहों पर गिर गए थे. सभी के शव ढांक पर फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू करने में काफी मुश्किल पेश आई है.
हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान हो गई है. हादसे में 40 वर्षीय चालक सुरेंद्र कुमार गांव विसाल, 43 वर्षीय वीर सिंह गांव खनेरी, 36 वर्षीय सुशील कुमार गांव बिसाल डाकघर देगीहर, 34 वर्षीय संजीव कुमार गांव खनेरी डाकघर खनेरी की घटना में मौत हो गई है. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.