Kullu News: कुल्लू में पकड़ा चरस का बड़ा जखीरा

कुल्लू में पकड़ा चरस का बड़ा जखीरा, आनी, घुमारवीं और सरकाघाट के रहने वाले हैं आरोपी
कुल्लू। जिला कुल्लू में पुलिस ने चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी रखी है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने बजौरा गड़सा रोड पर गश्त के दौरान 26 वर्षीय संजय कुमार निवासी गांव तराला डाकघर जाऔं तहसील आनी के कब्जा से 1.106 किलोग्राम चरस बरामद की है, वहीं दूसरे मामले में पुलिस टीम ने मणिकर्ण रोड समीप हाथीथान चौक में गश्त के दौरान 19 वर्षीय अंशुल ठाकुर निवासी गांव लैहड़ी डाकघर सरेल तहसील घुमारवीं तथा 19 वर्षीय तनीश ठाकुर निवासी वार्ड नंबर 5 कुनलग डाकघर व तहसील सरकाघाट से 154 ग्राम चरस बरामद की है। तीनों चरस तस्करों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।