Punjab: कनाडा की फ्लाइट पकड़ने से पहले नशा तस्कर काबू
Punjab: कनाडा की फ्लाइट पकड़ने से पहले नशा तस्कर काबू, पंजाब पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर धर दबोचा
हिंदी टीवी न्यूज, जगरांव (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Wed
आरोपी ने इसके लिए पुलिस विभाग से पीसीसी तक हासिल कर ली थी। हालांकि आरोपी कनाडा फरार हो जाता, इससे पहले पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट पर जाकर पकड़ लिया।
नशा तस्करी का धंधा करने वाले एक तस्कर को लुधियाना देहात की पुलिस ने उस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोच लिया जब वह कनाडा जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचा था। इससे पहले कि आरोपी जहाज में बैठता, पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान चमकौर सिंह निवासी गांव रछीन के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ कर रही है।
थाना सदर के अधीन पड़ती चौकी लोहटबद्दी के इंचार्ज गुरसेवक सिंह ने बताया कि पुलिस ने करीब चार महीने पहले नशा तस्करी के आरोप में तीन तस्करों को पकड़ा था। पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन बरामद कर थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की तो आरोपियों ने चमकौर सिंह का नाम बताया और कहा कि वह उससे हेरोइन लेकर आते हैं। इसके बाद पुलिस ने चमकौर सिंह का नाम भी मामले में डाल दिया था।
इस बारे में पता चलते ही आरोपी फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दौरान आरोपी कनाडा जाने की तैयारी में जुट गया। आरोपी ने इसके लिए पुलिस विभाग से पीसीसी तक हासिल कर ली थी। हालांकि आरोपी कनाडा फरार हो जाता, इससे पहले पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट पर जाकर पकड़ लिया। पुलिस ने इससे पहले गुरप्रीत सिंह गोपी, अमरिंदर सिंह और हरमिंदर सिह निवासी गांव रछीन को हेरोइन के साथ पकड़ा था।