Reet Exam: स्पेशल ट्रेनें चलाईं, जानिए रूट और टाइमटेबल

Reet Exam: रीट अभ्यर्थियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमटेबल
हिंदी टीवी न्यूज़, जयपुर Published by: Megha Jain Updated Thu, 27 Feb 2025
उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO शशिकिरण ने बताया कि ये ट्रेनें जयपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जोधपुर, आगरा और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों को परीक्षा केंद्रों से जोड़ेंगी। कुछ ट्रेनें अस्थायी रूप से विस्तारित की गई हैं, जबकि कुछ नई ट्रेनें शुरू की गई हैं।
रीट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 14 लाख परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों का टाइमटेबल और ठहराव पहले ही जारी कर दिया है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शशिकिरण ने बताया कि रीट परीक्षार्थियों को यात्रा में परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। ये ट्रेनें राजस्थान के प्रमुख शहरों को जयपुर और अन्य परीक्षा केंद्रों से जोड़ेंगी।
किन शहरों के लिए चलाई जा रही हैं विशेष ट्रेनें?
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित ये स्पेशल ट्रेनें जयपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जोधपुर, आगरा और ग्वालियर सहित कई प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी। इनमें से कुछ ट्रेनें अस्थाई रूप से विस्तारित की गई हैं, जबकि कुछ नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे परीक्षार्थियों को यात्रा में अधिक सुविधा मिलेगी।
परीक्षार्थियों को यात्रा में सहूलियत देने के लिए विशेष प्रबंध
-
- स्पेशल ट्रेनों का टाइमटेबल और स्टॉपेज पहले ही जारी कर दिया गया है, जिससे परीक्षार्थी अपनी यात्रा की योजना पहले से बना सकें।
- ट्रेनों का संचालन परीक्षा केंद्रों तक बेहतर कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से किया गया है ताकि छात्रों को आसानी से अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद मिल सके।
- ट्रेनों के अस्थायी विस्तार से अधिक स्टूडेंट्स को यात्रा की सुविधा मिलेगी।
- रेलवे प्रशासन ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे समय से पहले स्टेशन पहुंचें और अपनी यात्रा की योजना बनाएं। समय पर स्टेशन पहुंचने से किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकता है।
ये है शेड्यूल
- ट्रेन नंबर 04813: 27 फरवरी को शाम 7:00 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 04814: 28 फरवरी को सुबह 8:30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर शाम 5:55 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 64619: ईदगाह आगरा से 27 फरवरी को शाम 6:05 बजे रवाना होगी और रात 1:20 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 64620: जयपुर से 27 और 28 फरवरी को सुबह 3:00 बजे रवाना होकर सुबह 9:25 बजे ईदगाह आगरा पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 04719: 27 फरवरी को दोपहर 3:35 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:55 बजे दौराई पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 04720: 28 फरवरी को दोपहर 1:35 बजे दौराई से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 04815: 26 फरवरी को रात 10:00 बजे भरतपुर से रवाना होकर 27 फरवरी को रात 1:30 बजे जयपुर पहुंची।
- ट्रेन नंबर 04816: 27 फरवरी को रात 8:20 बजे जयपुर से रवाना होकर 1:30 बजे भरतपुर पहुंचेगी।