Rishikesh: युवक ने गंगा में कूदी, दो दिन पहले भाभी भी कूदी थी

Rishikesh News: युवक ने लगाई गंगा में छलांग, दो दिन पूर्व भाभी भी कूदी थी
हिंदी टीवी न्यूज़,Published by: Megha Jain, ऋषिकेश Updated Fri, 21 Feb 2025
72 सीढ़ी घाट के समीप एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ युवक के रेस्क्यू के लिए सर्च अभियान चला रही है। दो दिन पूर्व इसी स्थान से युवक की भाभी ने भी गंगा में छलांग लगाई थी।
बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे एक युवक 72 सीढ़ी घाट के पास पहुंचा और अचानक गंगा में छलांग लगा दी। लोग कुछ समझ पाते तब तक वह लोगों की नजरों से ओझल हो गया। युवक ने जैकेट, जूते, टोपी और मोबाइल फोन गंगा किनारे रख दिया था। युवक की पहचान राजन निवासी आमबाग, ऋषिकेश के रूप में हुई।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि बीते 18 फरवरी को एक महिला ने भी 72 सीढ़ी घाट के समीप गंगा में छलांग लगा दी थी। तब महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में महिला की पहचान सोनी (36) निवासी आमबाग के तौर पर हुई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बताया कि गंगा में कूदने वाले देवर और भाभी हैं। दोनों की गंगा में तलाश की जा रही है। हालांकि दोनों के गंगा में कूदने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।