Road Accident: बहन की पार्टी के बाद स्कूटी गड्ढे में गिरी, चेतन की मौत, दोस्त घायल
Road Accident: बहन की बर्थडे पार्टी के बाद घूमने निकला था चेतन, सड़क के गड्ढे से गिरी स्कूटी…मौत; दोस्त घायल
हिंदी टीवी न्यूज़, भीमताल Published by: Megha Jain Updated Mon, 06 Jan 2025
मेहरागांव में सड़क के गड्ढे से स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी जिससे 11वीं के छात्र की मौत हो गई, पीछे बैठा उसका दोस्त घायल हो गया।
भीमताल के मेहरागांव में सड़क के गड्ढे से स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी जिससे 11वीं के छात्र की मौत हो गई, पीछे बैठा उसका दोस्त घायल हो गया।
मेहरागांव निवासी मदन सिंह का पुत्र चेतन (16) निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था। शनिवार को चेतन की बहन का बर्थडे था। बर्थडे पार्टी के बाद वह अपने दोस्तों के साथ रात करीब 11 बजे दो दोपहिया वाहनों से घूमने निकले। स्कूटी पर चेतन के साथ ईशान बैठा था, जबकि दूसरे वाहन पर दो अन्य दोस्त थे। घर से आधा किमी आगे पहुंचने पर एक गड्ढे में स्कूटी का पहिया चला गया और स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई। चेतन का सिर सड़क किनारे एक पत्थर से टकराया जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया, जबकि ईशान भी घायल हो गया। दोनों को उनके दोस्त और स्थानीय लोग भीमताल सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने चेतन को मृत घोषित कर दिया। ईशान को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
लोनिवि पर फूटा गुस्सा
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए लोनिवि की ओर से सड़क किनारे हुए गड्ढों को जिम्मेदार ठहराया है। क्षेत्र के वीरू मेहरा ने कहा कि यहां यह गड्ढा काफी समय से है, जिसे मिट्टी से भर दिया गया था। बारिश में मिट्टी बहने से फिर से गड्ढा हो गया था। लोनिवि के जेई केके पाठक ने पुष्टि की कि मिट्टी बहने से फिर से सड़क पर गड्ढा हो गया था। रविवार को फिर उसे मिट्टी से भर दिया गया।