Shimla: पुलिस का Apple on Wheel प्लान सफल, हादसों में 41 फीसदी कमी; पढ़ें मौत के आंकड़ों में कितनी आई गिरावट
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के लिए शिमला पुलिस का एप्पल ऑन व्हील प्लान सफल रहा है। शिमला पुलिस के आंकड़ों के अनुसार शिमला जिला में इस बार सेब सीजन में सड़क हादसों में 41 फीसदी की कमी रिकार्ड की गई है। जबकि मौत का आंकड़ा 58 फीसदी कम हुआ है। घायलों के आंकड़ें में भी 54 फीसदी तक की कमी आई है।
शिमला। सेब सीजन के लिए शिमला पुलिस का ‘एप्पल ऑन व्हील’ प्लान पूरी तरह सफल रहा है। पुलिस अपने इस अभियान के तहत सेब सीजन के दौरान सड़क हादसों में कमी लाने में सफल रही है। शिमला पुलिस के आंकड़ों के अनुसार शिमला जिला में इस बार सेब सीजन में सड़क हादसों में 41 फीसदी की कमी रिकॉर्ड की गई है। जबकि मौत का आंकड़ा 58 फीसदी कम हुआ है।
आंकड़ें में भी 54 फीसदी तक की कमी आई
घायलों के आंकड़ें में भी 54 फीसदी तक की कमी आई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल सड़क हादसों का यह आंकलन पुलिस ने किया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने सेब सीजन के लिए एप्पल ऑन व्हील नाम से नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया था। इसके तहत पुलिस ने सेब सीजन के लिए हाइवे पैट्रोलिंग टीमें बनाई है। पूरे जिला में यह टीमें रोजाना दिन व रात के समय पैट्रोलिंग कर रही थी।
शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर चालकों के चालान काटे गए। इसके अलावा ये टीमें नशा जिसमें सिंथैटिक ड्रग्स इत्यादी का इस्तेमाल गाड़ी चलाते वक्त तो नहीं कर रहे हैं इसको भी जांच रही थी। हर उप मंडल में डीएसपी स्तर के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। पुलिस ने जो कंट्रोल रूम बनाए थे वहां पर गाड़ियों का पूरा रिकार्ड रखा गया।
पैट्रोलिंग टीमों ने इन पर कसी नकेल
हादसों का मुख्य कारण नशे में वाहन चलाना, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग रहता है। पुलिस ने जो हाइवे पैट्रोलिंग टीमें गठित की थी उन्होंने इस पर नजर रखी। नेशनल हाइवे समेत स्टेट हाइवे पर पुलिस की टीमों ने लगातार गश्त की। यही नहीं अति संवेदनशील जगहों वाले ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाए गए। सड़क को खोलने के लिए जेसीबी, क्रेन और हाइड्रोलिक जैसी मशीनें काम पर लगाई गई।
हर मंडी में अतिरिक्त जवान किए तैनात
पुलिस ने सेब सीजन के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया है। करीब 200 अतिरिक्त जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए। हर मंडी में भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई। बाहरी राज्यों में जाने वाले ट्रकों में जीपीएस लगाना अनिवार्य किया।
हादसों में कमी
पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सेब सीजन में सड़क हादसों में 41 फीसदी की कमी आई है। जबकि मौत का आंकड़ा 58 फीसदी कम हुआ है। घायलों के आंकड़ें में भी 54 फीसदी तक की कमी आई है।