Snowfall: कुल्लू में लगातार हो रही बर्फबारी से यातायात बाधित, 67 सड़कें और 397 ट्रांसफॉर्मर ठप; इन मार्गों से न करें सफर

Snowfall हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लगातार हो रही बर्फबारी से यातायात बाधित हो गया है। इस वजह से 67 सड़कें और 397 ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं। इसके अलावा जिला में दो राष्ट्रीय राजमार्ग जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग तीन और राष्ट्रीय राजमार्ग 305 सहित ज्यादातर ग्रामीण मार्ग बंद हुए हैं। इसमें कुल्लू में छह मनाली में 29 बंजार में 21 निरमंड में 11 सड़कें बंद पड़ी है। कुल्लू। जिला कुल्लू में लगातार हो रही हिमपात और बारिश के कारण 67 सड़कें और 397 ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं। इसके अलावा जिला में दो राष्ट्रीय राजमार्ग जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग तीन और राष्ट्रीय राजमार्ग 305 सहित ज्यादातर ग्रामीण मार्ग बंद हुए हैं।
इसमें कुल्लू में छह, मनाली में 29, बंजार में 21, निरमंड में 11 सड़कें बंद पड़ी है। राष्ट्रीय राजमार्ग औट-लुहरी-सैंज के जलोड़ी जोत में अत्यधिक हिमपात होने से एक अब मार्ग के खुलने के कम है। आउटर सिराज के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट चुका है।
इसमें कुल्लू में भुंतर-गड़सा, कबरीस्तान- मैथ, मणिकर्ण बरशैणी, दोहरानाल- बाराहार, छरोडनालाा-बरोगी, जुंगु थाना-तोष मार्ग बंद है। मनाली डिविजन में पंनगां-शेगली, बड़ाग्रां-हलाण, रायसन-शिरढ, कराल-हिमरी, नग्गर-शरण, नग्गर-जाणा, फोजल-फलाण, धारा-रूंगा,नेरी-काथी कुकड़ी, लोकल रोड़ मनाली, रामशिला-भेखली-ब्यासर, भेखली-सारी, काइस सौर-कोटाधार, भुंतर-कुल्लू, मनाली-कन्याल, मारही-धगेदरी, एनएच 21-बारण डोभी, छाकी- हलाण, बुरूआ-मझाच, बबेली-जिंदौड, सोइल-तांदला, लिंक रोड वशिष्ठ, क्लब हाउस-पलचाहन, लिंक मार्ग कोठी, पानंग-शैंशर, पतलीकूहल-पंगा, जगतसुख-भनारा, पनानु-प्रीण बिहाल, ढुगरी-नसोगी मार्ग बंद है।
बंजार डिविजन में जिभी-बाहु-गाडागुशैणी, थाटीबीड-साउली, बंजार- बठाहड, धियागी-सजबाड, जिभी-तांदी, बाहु-बछुट-टील, भुइंका-कोटला, सपांगणी-कांढा, सैंज धाउगी, शलबाड-कनौन, लारजी-सैंज, चलणैण-देबगढ, सैंज-फागला, सैंज-घाट-परगाणु, सिउंड-रैला, नेउली-शैंशर, सुचैहण-शांघड, सैंज-मनहाम-देहुरी, सैंज-मनयाशी, सैंज-नेऊली, तराला-पनवी मार्ग बंद है।
निरमंड में खनाग शुश टकरासी, शुश बालू, गुहाटन-बालू, बागीपुल-सराहन, तराला-सगोफा, उोघरी-पंकवा, देवथान-ठारवा, शिल-जुआगी, गुगरा-कुटवा, जांओ-तराला, बखनाओं-डुघाशिगान मार्ग बंद है।
इन स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर ठप
मनाली में 81 स्थानों में ट्रांसफार्मर बंद है। इसमें सरसेई में 24, हलाण में एक, बड़ाग्रां में 25, राश्सन में 55, नग्गर में 36, बुरूआ में दो, वशिष्ठ में दो, अलेऊ में 36, कन्याल में छह, ओल्ड फीडर में 34, न्यू फीडर में 48, ग्रामीण फीडर में 12 ट्रांसफार्मर बंद है। जबकि थलौट में 116 नेउली सैंज में 56, गडसा में आठ, गुशैणी गाडागुशैणी-52 ट्रांसफॉर्मर बंद है।जिला कुल्लू में लगातार हो रही वर्षा और हिमपात के चलते 67 सड़कें, 397 ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए हैं। इनको बहाल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। लोगों को दिक्कत पेश न आए इसका ध्यान रखें। -अश्वनी कुमार एडीएम कुल्लू।