Una:चिंतपूर्णी दरबार में 45 फीट ऊंचा प्रवेश द्वार

Una News: मां चिंतपूर्णी के दरबार में बनेगा 45 फीट ऊंचा प्रवेश द्वार
भरवाईं (ऊना)। शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में बाबा श्री माई दास सदन के पास भव्य प्रवेश द्वार बनेगा। मां चिंतपूर्णी का यह भव्य गेट 45 फीट ऊंचा और 37 फीट चौड़ा और 31 फीट लंबा होगा। एमआरसी ग्रुप 73 लाख रुपये की लागत से इस भव्य गेट का निर्माण करवाएगा। सोमवार को चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने भूमि पूजन कर गेट के निर्माण के लिए शिलान्यास किया।
चिंतपूर्णी के दरबार में यह भव्य गेट नौ महीने में तैयार होगा। गेट के शिखर पर पीतल का गुंबद स्थापित किया जाएगा। रेड स्टोन नक्काशी के साथ पूरे गेट पर डेकोरेशन लाइट लगेगी। एमआरसी ग्रुप के एमडी मुकेश रंजन ने कहा कि सौभाग्य है कि उन्हें श्री माता चिंतपूर्णी का प्रवेश द्वार बनाने का मौका मिला है। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने कहा एमआरसी ग्रुप का यह सराहनीय और पुण्य का कार्य है।
इस मौके पर मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल, मास्टर प्रीतम जंबाल, एसडीओ आरके जसवाल, पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा, गुरबचन सिंह प्रबंधक एमआरसी ग्रुप चिंतपूर्णी कार व बस स्टैंड, प्रवेश शर्मा, छपरोह की प्रधान शशि कालिया, उपप्रधान प्रवीन कुमारी, कांग्रेस नेत्री सलोचना देवी, पूर्व प्रधान गुरमीत कौर और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।