UP: दो दोस्तों की मौत, एक साथ हुआ जन्म, साथ पढ़े-लिखे; हादसे में अलविदा

UP: दो दोस्तों की मौत…एक साथ हुआ था दोनों का जन्म, साथ पढ़े-लिखे; हादसें संग ही कह गए दुनिया को अलविदा
हिंदी टीवी न्यूज़, मथुरा Published by: Megha Jain Updated Wed, 26 Feb 2025
कार सवार जिन दो दोस्तों की मौत हुई, उनका जन्म एक दिन ही हुआ था। साथ में पढ़े-लिखे और जब मौत आई, तो भी साथ नहीं छूटा। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मथुरा के चौमुंहा में बाजना पुल के समीप मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में मामा के साथ मौसा को मथुरा जंक्शन लेने जाते भांजे व उसके दोस्त की मौत हो गई। मामा घायल हो गया। दोनों युवक प्रेम मंदिर के स्टोर में नौकरी करते थे। बताया गया है कि कि दोनों ने एक ही दिन जन्म लिया था और एक ही दिन दुनिया को अलविदा कह गए।
फरीदाबाद के गांव सोतई निवासी मनीष की बहन का विवाह चौमुहां में हुआ है। सेना में नौकरी करने वाले उसके जीजा सोमवार रात ट्रेन से मथुरा जंक्शन पर आ रहे थे। सोतई से साला सोमवार शाम बहन के घर चौमुहां आ गया था। यहां से मंगलवार सुबह अपने भांजे पवन और उसके दोस्त रवि को कार से स्टेशन चलने के लिए साथ में ले लिया।
कार जैसे ही राजमार्ग पर बाजना पुल के नजदीक पहुंची, ट्रक ने टक्कर मार दी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर जब तक पुलिस पहुंची पवन की मौत हो चुकी थी। पुलिस घायल रवि और मामा को लेकर अस्पताल पहुंची। वहां पहुंचते ही रवि ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बड़ी संख्या में ग्रामीण मोरचरी पर पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारीजन को सौंप दिए। पवन के 9 माह की एक बेटी है। वहीं रवि के एक बेटी व एक बेटा है।