Uttarakhand: राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं को मिलेगा इनाम, 15 करोड़ जारी

Uttarakhand: 38 वें राष्ट्रीय खेल…प्रदेश के पदक विजेताओं को जल्द मिलेगी इनाम राशि, 15 करोड़ जारी
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Wed, 21 May 2025
38 वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। प्रदेश में ऐसे लगभग 240 खिलाड़ी हैं, जिन्हें व्यक्तिगत और समूह प्रतिस्पर्धा में पदक जीते हैं।
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को उनकी नगद इनाम राशि जल्द मिलने वाली है। इसके लिए शासन से मंगलवार को 15 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर नगद इनाम राशि को दोगुना कर दिया था।
अब तक के राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर इतनी नकद इनाम राशि किसी भी राज्य में नहीं दी गई है। प्रदेश में ऐसे लगभग 240 खिलाड़ी हैं, जिन्हें व्यक्तिगत और समूह प्रतिस्पर्धा में पदक जीते हैं।
खेल मंत्री ने बताया कि उन्होंने बीते सप्ताह कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री के समक्ष इनाम राशि का बजट का मामला रखा था। सीएम ने उनके आग्रह पर त्वरित कार्रवाई की है। अब, जल्द से जल्द कार्यक्रम आयोजित कर सभी पदक विजेताओं को उनकी नगद इनाम राशि दी जाएगी। साथ ही पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी।