Uttarakhand: आज वित्त आयोग संग बैठक, सरकार रखेगी प्रस्ताव, बदरी-केदार जाएगी टीम

Uttarakhand: वित्त आयोग संग अहम बैठक आज:आयोग के सामने अपने प्रस्ताव रखेगी सरकार, बदरी-केदार भी जाएगी टीम
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Mon, 19 May 2025
16वें वित्त आयोग की टीम उत्तराखंड दौरे पर है। सीएम धामी ने वित्त आयोग टीम का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर उत्तराखंड दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल का अभिनंदन किया। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. पनगढ़िया के नेतृत्व वाली इस टीम में आयोग सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांतिघोष आयोग के सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव केके मिश्रा, संयुक्त निदेशक पी अमरूथावर्षिनी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में होने वाली बैठक में राज्य सरकार वित्त आयोग के समक्ष अपने प्रस्ताव रखेगी। इसके बाद वित्त आयोग नगर निकाय, पंचायत प्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव वित्त दिलीप जावलकर सहित वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बदरी-केदार भी जाएगी वित्त आयोग की टीम
16वें वित्त आयोग की टीम अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान मंगलवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम भी जाएगी। दोनों धामों से लौटकर पर्यटन की संभावनाओं, चुनौतियों पर बैठक करेगी। इसके बाद बुधवार को पर्यटन व व्यापार प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी।