उत्तराखंड: महिला ड्राइवर एक सप्ताह मुफ्त सफर, पहली सवारी बनेंगी कैबिनेट मंत्री

Uttarakhand: महिला ड्राइवर हो रही हैं तैयार, एक सप्ताह कराएंगी मुफ्त सफर, पहली सवारी बनेंगी कैबिनेट मंत्री
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Fri, 07 Mar 2025
विभागीय मंत्री रेखा आर्या महिला सारथी की पहली सवारी होंगी। कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पायलट प्रोजेक्ट सारथी लांच होगा। छह माह पायलट प्रोजेक्ट चलेगा। उसके बाद राज्य में इसका विस्तार होगा।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार के पायलट प्रोजेक्ट सारथी के तहत 14 महिला ड्राइवरों को देहरादून की सड़कों पर उतारा जाएगा, जो एक सप्ताह तक शहर की महिलाओं को मुफ्त सफर कराएंगी। फिलहाल, महिला ड्राइवरों को परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसके बाद लाइसेंस के साथ रोजगार का अवसर दिया जाएगा।
इस योजना की शुरुआत दो ई-टैक्सी, दो ई-ऑटो रिक्शा और 10 ई-स्कूटी से हो रही है। विभागीय मंत्री रेखा आर्या महिला सारथी की पहली सवारी होंगी। योजना के बेहतर संचालन और सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग व पुलिस को शामिल किया गया है।