ऑपरेशन सिंदूर: करतारपुर कॉरिडोर बंद, बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी रद्द

Operation Sindoor: करतारपुर काॅरिडोर बंद, हुसैनीवाला और अटारी बॉर्डर पर नहीं होगी रिट्रीट सेरेमनी
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha jain Updated Wed, 07 May 2025
डेरा बाबा नानक में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बने करतारपुर काॅरिडोर से भारत के श्रद्धालु पाकिस्तान में बने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते थे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े हुए सुरक्षा तनाव के बीच एहतियातन करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वहीं हुसैनीवाला और अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी को भी रद्द कर दिया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के चलते बुधवार को भारत-पाक सीमा पर स्थित करतारपुर कॉरिडोर पर पहुंचे श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया गया है। उनसे दोबारा माहौल शांत होने के बाद वीजा अप्लाई करने के लिए कहा गया है।
बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहा। मंगलवार को सुबह कई श्रद्धालु गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आईसीटी में पहुंचे लेकिन वहां से अधिकारियों ने उन्हें वापस भेज दिया। इस मौके पर लुधियाना से पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा कि वह दर्शनों के लिए पहुंचे थे लेकिन भारत के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से कोई परमिशन नहीं मिली है।