जल विवाद से पहले हल: आज से पंजाब-हरियाणा-राजस्थान को मिलेगा पानी, CM मान नंगल पहुंचेंगे

जल पर फिर न हो जाए कलह: पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को आज से मिलेगा पानी, सीएम मान पहुंचेंगे नंगल
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Wed, 21 May 2025
पंजाब और हरियाणा के बीच पानी विवाद चल रहा है। 15 मई को बीबीएमबी मुख्यालय में हुई तकनीकी कमेटी की बैठक में 21 से 31 मई तक हरियाणा ने 10,300 क्यूसेक, पंजाब ने 17 हजार और राजस्थान ने 12,400 क्यूसेक पानी की मांग रखी थी। बीबीएमबी ने फैसला लिया है कि तीनों ही राज्यों को उनकी मांग के अनुसार 10 दिन के लिए पूरा पानी दिया जाएगा।
भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) आज से शुरू हो रहे नए सर्कल के अनुरूप पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को पानी देगा। बुधवार से तीनों राज्यों को 15 मई की बैठक में तय हुए मानकों के अनुरूप पंजाब को 17 हजार, हरियाणा को 10,300 और राजस्थान को 12,400 क्यूसेक पानी मिलेगा।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी आज नंगल डैम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की मानें तो नंगल डैम पर पंजाब के पानी को बचाने को लेकर चल रहे मोर्चे में सीएम शामिल होंगे। साथ ही बीबीएमबी के अधिकारी भी सुबह 9 बजे नंगल डैम पहुंचेंगे, ताकि डैम के गेट खोलकर तीनों राज्यों को उनकी जरूरत के अनुसार पानी छोड़ा जा सके।
विपरीत परिस्थितियों में ही अतिरिक्त पानी मिलेगा : त्रिपाठी
बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने नए सर्कल में पानी के बंटवारे को लेकर पहले ही तीनों राज्यों को स्पष्ट कर दिया है कि अब पानी तय कोटे से इस्तेमाल करना होगा। केवल विपरित स्थितियों में ही अतिरिक्त पानी की मांग को पूरा किया जाएगा। नए सर्कल में अगर कोई राज्य अपने पानी के तय कोटे को समय से पूरा उपयोग कर लेता है, उस स्थिति में बाकी राज्यों की सहमति से भी पानी नहीं मिलेगा।