जासूसी का खुलासा: सिरसा एयरबेस की जानकारी भेजी, फोन में मिले पाक नंबर और चैट-वीडियो

जासूसी का जाल: सिरसा एयरबेस और सेना की मूवमेंट की जानकारी भेजी, फोन में मिले पाकिस्तानी नंबर और चैट-वीडियो भी
हिंदी टीवी न्यूज़, तावडू/गुरदासपुर/चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Tue, 20 May 2025
सिरसा एयरबेस के फोटो भेजने वाले नूंह के युवक समेत तीन जासूस गिरफ्तार किए गए हैं। नूंह से दूसरी गिरफ्तारी हुई है, पंजाब से पकड़े गए दोनों आईएसआई को सूचनाएं भेजते थे।
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में सोमवार को तीन और लोगों को पकड़ा गया। इसमें एक हरियाणा के नूंह से और दो युवक पंजाब के गुरदासपुर से पकड़े गए हैं। नूंह से पकड़े गए युवक तारीफ ने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के फोटो और वीडियो भेजे थे।
तावडू सदर थाने में तारीफ के अलावा पाकिस्तान उच्चायोग के दो कर्मचारियों आसिफ बलोच और जाफर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तारीफ को सात दिन के रिमांड पर लिया है। गुरदासपुर से पकड़े गए सुखप्रीत सिंह और करणवीर सिंह भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को दे रहे थे।
हरियाणा में लगातार जासूसों के पकड़े जाने पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गृह विभाग की बैठक बुला ली है। इसमें सरकार खुफिया विभाग व पुलिस से जवाब मांगेगी कि समय रहते जासूसों का पता क्यों नहीं लग सका। हरियाणा में पिछले एक हफ्ते में पांच जासूस पकड़े जा चुके हैं।
पाकिस्तान उच्चायोग के दो अफसरों से जुड़ा था तारीफ
नूंह के डीसीपी हरेंद्र ने बताया कि हरियाणा पुलिस को केंद्रीय जांच एजेंसियों से इनपुट मिला था कि नूंह के गांव कांगरका का तारीफ व्हाट्सएप से पाकिस्तान उच्चायोग के दो कर्मचारियों असिफ बलोच और जफर से जुड़ा है। रविवार शाम चंडीगढ़ विशेष पुलिस बल और केंद्रीय जांच एजेंसी ने तारीफ को गांव बावला राधा स्वामी सत्संग के पास से हिरासत में लिया।
तारीफ के मोबाइल में थे पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर
आरोप है कि पुलिस को देखते ही तारीफ ने अपने मोबाइल से कुछ डिलीट करने का भी प्रयास किया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसके मोबाइल में पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर थे, जिसका कुछ डाटा डिलीट है। पुलिस के अनुसार तारीफ ने पूछताछ में स्वीकारा है कि वह पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया था और उन्हें सिम दिए थे। उसने यह भी बताया कि उसे एक अधिकारी ने पैसे देकर संवेदनशील जानकारी भेजने को कहा था।
तारीफ पहले पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात आसिफ बलोच को सूचनाएं भेजता था। इसके बदले उसे रुपये मिलते थे। दिल्ली से आसिफ का तबादला होने पर पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दूसरे कर्मचारी जाफर को सूचनाएं भेजने लगा। उसने जाफर को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के फोटो व वीडियो भेजे थे। डीसीपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दो दिन पहले नूंह से अरमान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
फोन में मिले पाकिस्तानी नंबर, चैट और वीडियो भी
तारीफ के मोबाइल फोन में पाकिस्तानी नंबरों से चैटिंग और सैन्य गतिविधियों की तस्वीरें व वीडियो मिले हैं। ये फोटो व वीडियो उसने पाकिस्तान के किसी नंबर पर भेजे थे। वह दो अलग-अलग सिम कार्ड के जरिए पाकिस्तानियों के संपर्क में था। सूचना जिन दो लोगों को भेजी जा रही थी उनकी भी पहचान केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कर ली है।
पाक से लौटने के बाद लोगों को वीजा दिलाने में लगा था
तारीफ ने बताया कि जब वह पाकिस्तान से लौटा तो उच्चायोग कर्मी ने उसे फिर फोन किया और कहा कि कुछ लोगों को भेजो जिन्हें पाकिस्तानी वीजा की जरूरत हो, फिर हम पैसे आपस में बांट लेंगे। तारीफ के मुताबिक, मैंने वीजा के लिए 8-10 लोगों को उसके पास भेजा। हमने पैसे आपस में बांट लिए। उसी अधिकारी ने बाद में जफर से मिलवाया था।
आईएसआई से इनपुट साझा करने पर एक लाख रुपये मिले
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सुखप्रीत और करनबीर ने पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में अपने नेटवर्क के जरिये सेना से संबंधित सूचनाएं आईएसआई को मुहैया कराई, जिसके बदले में उन्हें एक लाख रुपये दिए गए। पुलिस ने उनके पास तीन मोबाइल फोन और 30 बोर के आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। दोनों नशा तस्करी के जरिये आईएसआई हैंडलर्स के संपर्क में आए थे।
अधिकारियों से मांगा जाएगा जवाब, यू-ट्यूबर्स के लिए तय होंगे नियम : पंवार
रोहतक पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि यू-ट्यूबर्स के लिए भी दूसरे मीडिया कर्मियों की तरह नियम होने चाहिए। हर विषय पर गहराई से मंथन किया जाएगा और पुख्ता कदम उठाए जाएंगे।