ज्योति मल्होत्रा के पिता का आरोप: पुलिस ने पेशी का समय छुपाया, 40 मिनट बहस

ज्योति मल्होत्रा के पिता बोले: पुलिस ने मुझे धोखा दिया, बेटी की पेशी का गलत समय बताया; 40 मिनट तक चली बहस
हिंदी टीवी न्यूज़, हिसार (हरियाणा) Published by: Megha Jain Updated Fri, 23 May 2025
ज्योति मल्होत्रा को पांच दिन का रिमांड पूरा होने के बाद वीरवार सुबह करीब 9.30 बजे सिविल जज ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार अदालत में पेश किया गया था। सरकारी वकील ने तर्क दिया कि आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है।
जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने वीरवार को कहा कि वकील करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। बेटी से मिलने के लिए जाना चाहता था। पुलिस ने दोपहर 12 बजे का समय दिया। दोपहर 12 बजे पता लगा कि ज्योति को फिर से रिमांड पर भेज दिया है। गलत समय बताकर पुलिस ने मेरे साथ धोखा किया। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके पास तो मोबाइल भी नहीं है।
मैंने पुलिसकर्मियों से ज्योति के बारे में पूछा तो बताया था कि वीरवार दोपहर 12 बजे बाद उसे कोर्ट में पेश करेंगे। कोर्ट में आ जाना, आपको ज्योति से मिलवा देंगे। सुबह 11 बजे मेरे घर दो पत्रकार आए, उन्होंने बताया कि ज्योति को दोबारा से रिमांड पर भेज दिया है। वह कोर्ट में नहीं है। ज्योति के लिए वकील नियुक्त करने के बारे में पूछा तो कहा कि मैं तो किसी वकील को जानता नहीं। मेरे पास पैसे भी नहीं हैं।