पंजाब मौसम: नौतपा में नहीं पड़ेगी भीषण गर्मी, तापमान घटेगा; छह दिन का येलो अलर्ट

Punjab Weather: नाैतपा में नहीं तपेगा पंजाब, तापमान में आएगी गिरावट; छह दिन का येलो अलर्ट जारी
हिंदी टीवी न्यूज़, पटियाला (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Mon, 26 May 2025
पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 6.1 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। इससे यह सामान्य से 1.9 डिग्री नीचे गिर गया है। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक गुरदासपुर में सबसे अधि 36.8 एमएम की बारिश दर्ज की गई।
पंजाब में शनिवार रात चली तेज आंधी व बारिश के चलते तापमान में 3.6 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 5.4 डिग्री नीचे पहुंच गया है। सबसे अधिक 36.9 डिग्री का पारा समराला का दर्ज किया गया।
पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 6.1 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। इससे यह सामान्य से 1.9 डिग्री नीचे गिर गया है। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक गुरदासपुर में सबसे अधि 36.8 एमएम की बारिश दर्ज की गई। वहीं पठानकोट में 27.0 एमएम, अमृतसर में 13.2 एमएम, लुधियाना में 3.2, पटियाला में 8.9 एमएम, बठिंडा में 16.0 एमएम, फरीदकोट में 12.0 एमएम, रूपनगर में 5.5 एमएम की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने पंजाब के लिए अगले छह दिन भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत पंजाब में कईं जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलेंगी और बारिश भी पड़ेगी। विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है।
अमृतसर का अधिकतम पारा 34.7 डिग्री, लुधियाना का 35.2 डिग्री, पटियाला का 33.0 डिग्री, पठानकोट का 34.3 डिग्री, होशियारपुर का 34.1 डिग्री, जालंधर का 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 21.2 डिग्री, लुधियाना का 23.4 डिग्री, पटियाला का 22.0 डिग्री, पठानकोट का 22.5 डिग्री, बठिंडा का 20.6 डिग्री, फरीदकोट का 21.8, फिरोजपुर का 22.5 डिग्री, जालंधर का 21.5 डिग्री दर्ज किया गया।