भूस्खलन से राज्य में 142 सड़कें बाधित, 209 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप, जानें मौसम पूर्वानुमान
भूस्खलन से राज्य में 142 सड़कें बाधित, 209 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप
हिमाचल प्रदेश में बारिश से जगह-जगह भूस्खलन के चलते दो नेशनल हाईवे व 142 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। राज्य में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 209 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप थे। इसके अतिरिक्त 47 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा सेवाएं शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिले में प्रभावित हैं। सड़कों के अलावा बिजली-पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। उधर, मंगलवार रात को धर्मशाला में 40.2, कांगड़ा 35.9, नारकंडा 23.5, सुजानपुर टिहरा 16.0, भराड़ी 15.2, पालमपुर 14.4 व रामपुर में 11.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई