राजस्थान बजट 2025: बंपर भर्तियां, 1.25 लाख सरकारी, 1.5 लाख प्राइवेट पद

Rajasthan Budget 2025: बंपर भर्तियां..,1.25 सरकारी और1.5 लाख प्राइवेट,500 पुलिस और पेयजल विभाग में 1050 पद
हिंदी टीवी न्यूज़, जयपुर Published by: Megha Jain Updated Wed, 19 Feb 2025
Rajasthan Budget News: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट में दवाई, नौकरी, मेट्रो और सड़क सहित अन्य चीजों पर जोर दिया गया है। अब 100 की जगह 150 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। वहीं, 1.25 सरकारी और 1.5 लाख प्राइवेट, 500 पुलिस और पेयजल के लिए 1050 पद भरे जाएंगे। बजट का साइज 5.34 लाख करोड़ का है।
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 975 करोड़ रुपये के व्यापक बजट का प्रावधान किया है। इस बजट के तहत धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण और विशेष सर्किट निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
Rajasthan Budget 2025: बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री दीया कुमारी
- गांवों में बनेंगे बर्तन बैंक, पंचायतों को मिलेंगे एक लाख रुपये
- गेहूं के एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रुपये का मिलेगा बोनस
- एचपीसीएल रिफाइनरी इसी साल अगस्त से शुरू होगी
- रिफाइनरी से सरकार को दो हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा
- 100 किसान जाएंगे इजराइल
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान बजट 2025 में किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं, जिससे राज्य के कृषि और सिंचाई क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। इस बजट में किसानों की आय बढ़ाने, कृषि उत्पादन को प्रोत्साहित करने और सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रहीं बजट
- 100 पशु चिकित्सा अधिकारियों और एक हजार पशुधन सहायकों की भर्ती की घोषणा
- 27 हजार 854 करोड़ रुपये के ग्रीन बजट की घोषणा
- 350 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फार क्लाइमेट चेंज स्थापित करने की घोषणा
- मिशन हरियालो राजस्थान के तहत अगले साल 10 करोड़ पौधे लगाने की घोषणा
- सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए नए मानदेय आधारित सोलर दीदी कैडर बनाने की घोषणा
- इसमें स्वयं सहायता समूह की 25 हजार महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा
- स्मार्ट सिटी की तर्ज पर क्लीन एंड ग्रीन सिटी के लिए तीन साल में 900 करोड़ का प्रावधान
- 50 लाख रुपये तक के डिमांड के लिए एमनेस्टी स्कीम
- हरित अरावली विकास परियोजना के लिए 250 करोड़ रुपये
- शहरों में 50 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी
- सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए 150 करोड़ रुपये रखे गए हैं
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1250 रुपये रखी गई है
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में छह हजार लोग हवाई यात्रा करेंगे
- 50 हजार लोग एसी ट्रेन से सफर करेंगे
अब मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना के तहत लोग दूसरे राज्यों में फ्री में इलाज करवा सकेंगे। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना के निशुल्क इलाज के लिए 3 हजार 500 करोड़ की मां फंड गठित की है। साथ ही आगामी वर्ष से अब दूसरे राज्यों में भी इलाज लेना संभव होगा
Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रहीं बजट
- अगले साल राजस्थान कृषि विकास योजना के लिए एक हजार 350 करोड़ रुपये
- मिड-डे मील और मां बाड़ी केंद्र पर श्रीअन्न उत्पाद दिए जाएंगे
- भूमिहीन कृषि श्रमिकों को पांच हजार रुपये लागत तक के कृषि उपकरण के लिए 50 करोड़ रुपये
- ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट अगले साल शुरू की जाएगी
- पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए बीमित पशुओं की संख्या को दोगुना करने की घोषणा
- निशुल्क पशु दवा योजना में दवाओं की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 किए जाने की घोषणा
भजनलाल सरकार ने आज सदन में अपना बजट प्रस्तुत किया। इसको लेकर वित्त मंत्री एवं डिप्टी सीएम दीया कुमारी विधानसभा में सुबह 11 बजे पहुंची और राजस्थान वासियों को कई सौगातें दीं। इनमें सबसे अहम सौगात उन्होंने महिलाओं को दी।
Budget Rajasthan 2025: वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं
- सदन में हंगामा, स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा को चेतावनी दी
- राजस्थान वाटर ग्रिड कॉरपोरेशन का गठन करने की घोषणा
- अगले साल इस कॉरपोरेशन के जरिए चार हजार करोड़ के काम करवाने का एलान
- ड्रिप इरिगेशन के लिए 900 करोड़ रुपये का अनुदान
- सिंचाई में राम जल सेतु योजना के लिए नौ हजार 416 करोड़ के काम दिए जा चुके हैं
- 12 हजार 64 करोड़ की निविदाएं जारी हो चुकी हैं
- इन परिजोयनाओं के लिए नौ हजार 300 करोड़ की लागत से कई और काम होंगे
- पीएम किसान सम्मान निधि को नौ हजार रुपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा
- एमएसपी पर गेहूं खरीद के लिए राशि 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई
Budget Rajasthan 2025: बजट पेश कर रही हैं दीया कुमारी
- पुलिस के लिए दो साल में एक हजार वाहन
- 3500 नए पुलिस पद सृजित किए जाएंगे
- पुलिस मुख्यालय में 350 करोड़ रुपये से सरदार पटेल साइबर सिक्योरिटी सेल
- अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कांस्टीट्यूशनल रिसर्च सेंटर की स्थापना
- पुराने कानूनों को हटाने के लिए लोक विश्वास अधिनियम
- राजनेट 2.0 की घोषणा
- जोधपुर में डिजास्टर रिकवरी डेटा सेंटर बनेगा
- विधायकों को लैपटॉप दिए जाएंगे
- नए जिलों में सरकारी ऑफिस और अन्य सुविधाओं के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने विधानसभा में साल 2025-26 के लिए राजस्थान का बजट पेश किया। राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है। इस बजट में इन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर खास सौगातें दी।