हिमाचल: आईआईटी मंडी में यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रोफेसर को नौकरी से निकाला गया
Himachal: आईआईटी मंडी में दो छात्राओं से याैन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रोफेसर को नाैकरी से निकाला
हिंदी टीवी न्यूज़, मंडी Published by: Megha Jain Updated Fri, 13 Dec 2024
याैन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए गठित आंतरित शिकायत समिति की रिपोर्ट के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स(बीओजी) ने आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की है।
आईआईटी मंडी में बीटेक की दो छात्राओं के साथ याैन उत्पीड़न करने के आरोपी प्रोफेसर को नाैकरी ने निकाल दिया गया है। याैन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए गठित आंतरित शिकायत समिति की रिपोर्ट के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स(बीओजी) ने आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार दो बीटेक छात्राओं की शिकायत पर मामला जांच के लिए आईसीसी को साैंपा गया था। जांच में छात्राओं की ओर से लगाए गए आरोप सही पाए गए।
आईसीसी ने प्रोफेसर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इसके बाद मामले की रिपोर्ट बीओजी बैठक में रखी गई थी। इसके बाद बीओजी के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रोफेसर को नाैकरी से निकालने का निर्णय लिया। उधर, प्रोफेसर ने बीओजी के फैसले को चुनाैति दी है। मामला अब राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। वहीं आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार केएस पांडे ने बताया कि छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर को एक माह पहले बर्खास्त किया गया है।