हिमाचल में 5 दिन बारिश-बर्फबारी, मौसम 9 मार्च से बदलेगा

Himachal Weather: हिमाचल के कई भागों में पांच दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, इस दिन से करवट बदलेगा माैसम
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Fri, 07 Mar 2025
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में बदलाव आने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उधर, बर्फबारी के एक सप्ताह बाद भी कुल्लू व लाहाैल के कई इलाकों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है। लाहौल-स्पीति में लोक निर्माण विभाग के अधीन अभी करीब 153 संपर्क सड़कें बंद हैं, 164 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। अटल टनल नॉर्थ और साउथ पोर्टल के साथ सिस्सू और गोंदला क्षेत्र में बर्फ की ऊंची दीवारें खड़ी होने से सड़क फिलहाल वनवे ही खोली गई है। बीआरओ 94 आरसीसी ने कड़ी मेहनत के बाद तांदी-उदयपुर सड़क को भी ट्रैफिक के लिए खोल दिया है।
इस दिन से बारिश-बर्फबारी की संभावना
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 7 और 8 मार्च को राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। 9 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा सहित कांगड़ा और कुल्लू जिले के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 10 मार्च को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 11 से 13 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं।