अंबाला में यात्रियों का गुस्सा, वंदे भारत-दुर्ग एक्सप्रेस रोककर किया प्रदर्शन

अंबाला में दैनिक यात्रियों का फूटा गुस्सा: वंदे भारत सहित दुर्ग एक्सप्रेस रोकी, पटरी पर खड़े होकर किया विरोध
हिंदी टीवी न्यूज़, अंबाला (हरियाणा) Published by: Megha Jain Updated Fri, 23 May 2025
दैनिक यात्री सुनील, धर्मवीर व ललित आदि ने बताया कि ट्रेन नंबर 64563 पहले अंबाला से अंब अंदौरा के बीच चलती थी। लेकिन अब इसका विस्तार रेलवे ने रायपुर हरियाणा स्टेशन तक कर दिया है।
ट्रेन नंबर 64563 रायपुर हरियाणा-अंब अंदौरा मैमू के देरी से चलने के कारण शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे दैनिक यात्रियों को गुस्सा फूट पड़ा। दैनिक यात्रियों ने हंगामा करते हुए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस सहित दुर्ग एक्सप्रेस को रोक दिया। पटरी पर खड़े होकर उन्होंने रेलवे प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
वंदे भारत रुकने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारियों सहित आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। लगभग दस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दैनिक यात्रियों को समझा-बुझाकर रेलवे लाइन से हटाया गया और फिर दोनों ट्रेनों का संचालन करवाया गया।
दैनिक यात्री सुनील, धर्मवीर व ललित आदि ने बताया कि ट्रेन नंबर 64563 पहले अंबाला से अंब अंदौरा के बीच चलती थी। लेकिन अब इसका विस्तार रेलवे ने रायपुर हरियाणा स्टेशन तक कर दिया है। इस कारण यह ट्रेन रोजाना देरी से आ रही है। देरी से आने के कारण वो भी अपने कार्यस्थलों पर देरी से पहुंच रहे हैं।
शुक्रवार को भी उनकी ट्रेन को बीच रास्ते रोककर ट्रेन नंबर 22447 नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत को पास करवाया गया। इससे उनकी ट्रेन फिर लेट हो गई। वहीं गुस्साए दैनिक यात्रियों ने उधमपुर की तरफ से दुर्ग जाने के लिए प्लेटफार्म दो पर आई ट्रेन के समक्ष भी धरना दे दिया। दोनों ट्रेनों का संचालन दस से 15 मिनट तक प्रभावित रहा।