देहरादून: स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चौखुटिया से पदयात्रा, सीएम धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल

Dehradun: स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चौखुटिया से राजधानी पहुंची पदयात्रा, सीएम धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Tue, 04 Nov 2025
प्रतिनिधिमंडल ने चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और स्थानीय अस्पताल के उन्नयन हेतु शीघ्र शासनादेश जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।\
चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए शुरू हुई पदयात्रा देहरादून पहुंची। यहां ग्रामीण सचिवालय कूच के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद आंदोलन कर रहे प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और स्थानीय अस्पताल के उन्नयन हेतु शीघ्र शासनादेश जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस आदेश के तहत, चौखुटिया अस्पताल की क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 बिस्तरों की कर दी गई है और चरणबद्ध तरीके से विभिन्न आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।















