पंजाब: आईटीआई छात्रों को अब 10वीं-12वीं सर्टिफिकेट का डबल फायदा

बड़ा बदलाव: पंजाब में आईटीआई करने पर अब डबल फायदा, दो पेपर देने पर ही मिलेगा 10वीं व 12वीं सर्टिफिकेट
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Thu, 18 Sep 2025
आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों का शैक्षणिक प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए बाद अलग से समय बर्बाद होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आईटीआई कोर्स पूरा करने के साथ ही दो परीक्षाएं देकर अब शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी उनके हाथ में होगा। इससे नौकरी में भी उन्हें मदद मिलेगी।
पंजाब में आईटीआई करने पर अब डबल फायदा होगा। आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जिसके लिए उन्हें सिर्फ दो पेपर देने होंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसे लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) फाइनल कर लिया है। नई शिक्षा नीति के तहत यह बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इसे इसी सत्र से लागू किया जाएगा।
137 आईटीआई में मिलेगी सुविधा
पंजाब में 137 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) में ये सुविधा उपलब्ध होगी। इनमें 52,000 कुल सीटें हैं। पिछले कुछ वर्षों में आईटीआई में विद्यार्थियों का रुझान बढ़ रहा है। पिछले वर्ष आईटीआई में दाखिला 93 प्रतिशत रहा था। यही कारण है कि तकनीकी शिक्षा विभाग आईटीआई में नई ट्रेड शुरू कर रहा है। स्कूलों में तकनीकी शिक्षा के कोर्स शुरू करने पर भी विभाग काम कर रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत समग्र शिक्षा प्रणाली के लिए ही इस पर काम किया जा रहा है। इसी तरह आईटीआई विद्यार्थियों को बीमा कवरेज देने का भी प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे भी जल्द लागू किया जाएगा।
हर जिले में खुलेगी एक वर्चुअल रियलिटी लैब
विभाग तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में एक वर्चुअल रियलिटी लैब भी खोली जाएगी। साथ ही 6 आईटीआई में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) लैब भी स्थापित की जा रही है। इससे विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल नॉलेज प्राप्त करने में मदद मिलेगी। वीआर लैब विद्यार्थियों को बिना किसी शारीरिक चोट के जोखिम या उपकरणों को नुकसान पहुंचाए, उच्च जोखिम वाले या खतरनाक कार्यों का सुरक्षित रूप से अभ्यास करने में मदद करेगी। विद्यार्थी जटिल उपकरणों और वास्तविक दुनिया की मशीनरी के बारे में जानकार व्यावहारिक कौशल प्राप्त कर सकेंगे।