सीएम सुक्खू: मेड इन हिमाचल ब्रांड से एमएसएमई को मिलेगी वैश्विक पहचान

Himachal News: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- मेड इन हिमाचल ब्रांड एमएसएमई उत्पादों को दिलाएगा अंतरराष्ट्रीय पहचान
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Sun, 04 Jan 2026
शिमला के रिज पर हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 का शुभारंभ करते हुए सीएम ने कहा कि यह आयोजन ‘मेड इन हिमाचल’ ब्रांड को प्रोत्साहित करते हुए ग्रामीण, पारंपरिक एवं स्थानीय एमएसएमई उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में सहायक होगा।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचली उत्पादों को हिम ब्रांड के नाम से प्रोत्साहित किया जाएगा। शिमला के रिज पर हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 का शुभारंभ करते हुए सीएम ने कहा कि हिम एमएसएमई फेस्ट केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि प्रदेश के हजारों छोटे उद्यमियों, कारीगरों और नवोदित उद्यमों के लिए अवसरों का सशक्त मंच है।
यह आयोजन ‘मेड इन हिमाचल’ ब्रांड को प्रोत्साहित करते हुए ग्रामीण, पारंपरिक एवं स्थानीय एमएसएमई उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ा जाएगा और निवेशकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फेस्ट के दौरान देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि प्रदेश में पहुंचे हैं। इससे कारीगरों, बुनकरों और छोटे उद्यमियों को उत्पाद वैश्विक बाजार तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा।














