हुसैनीवाला बॉर्डर: रिट्रीट सेरेमनी में आमने-सामने BSF और पाक रेंजर्स, गूंजे नारे

हुसैनीवाला बाॅर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी: एक-दूसरे को घूरते रहे बीएसएफ जवान व पाक रेंजर्स, लगे गगनभेदी नारे
हिंदी टीवी न्यूज़, फिरोजपुर (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Wed, 21 May 2025
पहलगाम हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ छह मई को आपरेशन सिंदूर शुरू किया था, उसके बाद दोनों देशों के बीच रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी गई थी।
भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम होने पर सामान्य हुई स्थिति के बाद मंगलवार शाम जैसे ही रिट्रीट सेरेमनी शुरू हुई, बीएसएफ जवान व पाक रेंजर्स एक-दूसरे को घूरने लगे, दोनों तरफ गैलरी में बैठे दर्शक नारेबाजी करने लगे। जब तक रिट्रीट सेरेमनी चलती रही, युद्ध जैसा माहौल बना रहा।
बीएसएफ जवान जब धरती पर अपने पैर पटकते थे तो उसकी आवाज गैलरी में बैठे दर्शकों के कानों में गूंजती थी, यही आवाज पाकिस्तानी गैलरी में बैठे लोगों के दिलों में दहशत पैदा करती थी। बता दें कि जीरो लाइन से बेरिकेड हटाए बिना ही रिट्रीट सेरेमनी हुई है।
रिट्रीट सेरेमनी स्थल पर दोनों देशों की गैलरी में दर्शकों की भारी कमी थी। सेरेमनी स्थल पर आजादी के गीत गूंज रहे थे। रिट्रीट सेरेमनी शुरू होते ही दोनों तरफ गैलरी में सन्नाटा पसर जाता है। उसी समय बीएसएफ जवानों के पैरों की आवाज इस सन्नाटे को खत्म कर देती है। बीएसएफ जवान और पाकिस्तानी रेंजर्स एक-दूसरे को सीना चौड़ा कर और आंखों से घूरने लगते हैं तो उसी समय दोनों तरफ गैलरी में बैठे दर्शक नारेबाजी करने लगते हैं। माहौल तनावपूर्ण जैसा बन जाता है। दर्शक भावुक हो कर भारत माता की जय के नारे लगाने लगते हैं।
परेड का ये माहौल जब तक चलता है तब तक दोनों देशों की जनता में जोश बना रहा। जैसे ही झंडा उतारने की रस्म शुरू होती है दोनों तरफ गैलरी में बैठे दर्शक खड़े हो कर रस्म का सम्मान करते हैं। लेकिन झंडा उतारने की रस्म अपनी-अपनी सीमा में की गई, पहले एक-दूसरे की सीमा में जाकर करते थे।
बठिंडा से रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे संजीव कुमार कहते हैं कि वे अपने जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए रिट्रीट सेरेमनी देखने आए हैं।
हुसैनीवाला में मौजूद बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एमएस बिष्ट ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद आपरेशन सिंदूर शुरू होने पर रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी गई थी, अब माहौल थोड़ा ठीक होने पर एक लिमिट के दायरे में रिट्रीट सेरेमनी शुरू की है। पब्लिक रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे और बीएसएफ जवानों का जोश बढ़ाए। एक सवाल के जवाब में कहा कि आपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, इसीलिए हमने अपनी सीमा और पाक अपनी हद में रिट्रीट सेरेमनी शुरू हुई है।