खाद घोटाला: हिमाचल की सप्लाई पंजाब में महंगी बिक्री

Corruption: हिमाचल की खाद पंजाब में हो रही ब्लैक, 270 की बोरी 400 में बिक्री; किसानों को कहा-स्टॉक नहीं
हिंदी टीवी, ऊना। Published by: Megha Jain Updated Mon, 22 Dec 2025
हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार किस कदर पनप रहा है। इसका खुलासा इस खबर में हो रहा है। ऊना में एक निजी कंपनी के बड़े गोदाम के विक्रेता यूरिया खाद को महंगे दामों पर पंजाब के होशियारपुर सहित अन्य जिलों में भेज रहे हैं। वहीं, जब किसान खाद लेने के लिए गोदाम में जाते हैं तो कहा जाता है कि स्टॉक खत्म हो गया है।
हिमाचल प्रदेश के किसानों के हिस्से की यूरिया खाद पड़ोसी राज्य पंजाब में ब्लैक हो रही है। किसान गोदामों के चक्कर काट रहे हैं, लाइनों में लग रहे हैं लेकिन उन्हें हर बार यही जवाब दिया जा रहा है कि स्टॉक खत्म हो गया है। दूसरी ओर, उन्हीं गोदामों से रात के अंधेरे में यूरिया की बोरियां गाड़ियों में भरकर पंजाब भेजी जा रही हैं। ऊना इस अवैध सप्लाई का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, जहां से रोजाना पिकअप और अन्य वाहनों में खाद लोड कर पंजाब के किसानों और उद्योगों तक पहुंचाई जा रही है।
इसी माह प्रदेशभर में गेहूं की फसल के लिए 3400 टन यूरिया खाद भेजी गई है। अकेले ऊना के लिए 850 टन भेजी गई है। इस हिसाब से नियमानुसार हर गोदाम में यूरिया खाद उपलब्ध होनी चाहिए, लेकिन जब किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि स्टॉक नहीं है। सूत्रों के अनुसार जिले में एक निजी कंपनी के बड़े गोदाम के विक्रेता यूरिया खाद को महंगे दामों पर पंजाब के होशियारपुर सहित अन्य जिलों में भेज रहे हैं।














