Chandigarh: चार अगस्त को मनीमाजरा आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, 24 घंटे पानी समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
चार अगस्त को मनीमाजरा आएंगे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार अगस्त को चंडीगढ़ आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर चंडीगढ़ में काफी हलचल है। अमित शाह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह मनीमाजरा के लोगों को 24 घंटे पानी की सौगात भी देंगे। वह सेक्टर-50 के कॉमर्स कॉलेज के नए हॉस्टल ब्लॉक का उद्घाटन, चंडीगढ़ पुलिस के आईटी कांस्टेबल को नियुक्ति पत्र भी देंगे।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी ने मनीमाजरा में 15 वर्षों के लिए 74.56 करोड़ रुपये के कैपेक्स मूल्य और 91.29 करोड़ रुपये के ओपेक्स मूल्य वाली 24 घंटे जलापूर्ति पायलट परियोजना चलाई जा रही है। प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने 13 नवंबर 2021 को मनीमाजरा में इसकी आधारशिला रखी थी। परियोजना का लाभ मनीमाजरा के करीब एक लाख लोगों को मिलेगा। एरिया करीब 855 एकड़ है। निगम ने घरों तक 24 घंटे पानी पहुंचाने के लिए 11,727 स्मार्ट वाटर मीटर लगाए हैं। स्मार्ट मीटरिंग, जो कि परियोजना का एक प्रमुख घटक है, मैनुअल रीडिंग पर बचत के अलावा, आपूर्ति और उपभोग किए गए पानी की दैनिक खपत और मासिक रीडिंग भी दिखाएगा और उसका विश्लेषण करेगा। लगभग 22 किलोमीटर लंबी जल आपूर्ति लाइन बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है। संयुक्त परीक्षण का काम चल रहा है। इसके अलावा, केवल यूजीआर के साथ टी/डब्ल्यू का डायवर्जन/कनेक्शन तेजी से किया जा रहा है और तय समय के अनुसार 28 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। बुधवार को नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों ने मनीमाजरा का दौरा किया और शाह के रूट को लेकर आपस में चर्चा की और साइट भी देखा।
मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर पर तैयार नया छात्रावास
विद्यार्थियों को सेक्टर 50 के गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मॉर्डन इन्फ्रास्ट्रक्चर पर तैयार नया छात्रावास मिलेगा। छात्रावास बनकर तैयार है। अमित शाह चार अगस्त को इसका उद्घाटन कर सकते हैं। छात्रावास में कुल 256 सीटें हैं और सेक्टर 50 के अलावा यह अन्य कॉलेजों की जरूरतों को भी पूरा करेगा। छात्रों के लिए बनाई दो छात्रावास बिल्डिंग में सभी मॉर्डन सुविधाओं का ध्यान रखा गया है जिसमें 1000 यूनिट के सोलर पैनल, डिसेबल्ड छात्रों के लिए अलग से वॉशरूम, लिफ्ट आदि चीजें शामिल हैं। जीसीसीबीए में अन्य कॉलेजों के मुकाबले लड़के और लड़कियों के छात्रावास की बिल्डिंग को साथ-साथ बनाया गया है। चार मंजिला बनी दो बिल्डिंग में लड़कों की 129 और लड़कियों की 127 सीटें हैं।
आईटी कांस्टेबल्स को भी नियुक्ति पत्र सौंप सकते हैं शाह
नए कानून के लागू होने के बाद पुलिस में आईटी की महत्वता काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसको देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने 142 आईटी कांस्टेबल्स की भर्ती कुछ महीने पहले शुरू की थी। अब भर्ती प्रक्रिया लगभग अपने आखिरी दौर में आ चुकी है। 4 अगस्त को जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ पहुंचेंगे तो उनके हाथों से आईटी कांस्टेबल्स को नियुक्ति पत्र सौंपे जा सकते हैं। प्रशासन की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।