Himachal में बंद नहीं होंगे 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र, अपग्रेड करने की मिली परमिशन
हिमाचल प्रदेश में 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र अब बंद नहीं होंगे। केंद्र सरकार ने इन मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की परमिशन दे दी है।
हिमाचल प्रदेश में 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र अब बंद नहीं होंगे। केंद्र सरकार ने इन मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की परमिशन दे दी है। हालांकि पहले नॉर्म्स पूरे न होने के चलते केंद्र सरकार ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने केंद्र से यह मामला उठाया और इसे बंद न करने का आग्रह किया। इस प्रस्ताव के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का डीओ भी लगाया गया था, ऐसे में केंद्र ने प्रदेश सरकार को मामले में छूट देते हुए इन आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने के निर्देश दे दिए हैं। विभाग ने वित्त विभाग को यह मामला भेज दिया है, ऐसे में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 386 वर्कर्ज की नौकरी भी नहीं जाएगी।
केंद्रों में होगी सहायिकाओं की भर्ती
अब इन केंद्रों में सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग से मंजूरी ली जाएगी। पहले विभाग को 539 में से 153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की परमिशन मिली थी। इसके बाद विभाग ने 153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अब शेष 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी अपग्रेड करने की परमिशन मिल गई है, ऐसे में अब इन 539 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करके यहां सहायिकाओं की भी नियुक्ति की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव आशीष सिंहमार ने कहा है कि केंद्र की ओर से 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने की परमिशन मिली है।