Himachal News: पांवटा के निजी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की गेम्स पीरियड में मौत
Himachal News: पांवटा के निजी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की गेम्स पीरियड में मौत, अचानक बिगड़ी तबीयत
हिंदी टीवी न्यूज़, पांवटा साहिब(सिरमौर)। Published by: Megha Jain Updated Thu, 28 Nov 2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के सूरजपुर में निजी गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में बुधवार को छठी कक्षा के छात्र की गेम्स पीरियड के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत हो गई।
उपमंडल पांवटा के सूरजपुर में निजी गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में बुधवार को छठी कक्षा के छात्र की गेम्स पीरियड के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत हो गई। गेम्स पीरियड के दौरान राघव (12) को सिरदर्द और चक्कर आने लगे। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचित किया और बच्चे को अचेत अवस्था में निजी जेसी जुनेजा मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत लाया घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था। पुलिस बच्चे की मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। उधर, स्कूल प्रबंधन ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शोक संदेश साझा किया है। इसमें कहा है कि हमें बहुत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के एक प्रिय छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।