Himachal News: साइबर अपराधियों ने महिला से 31.70 लाख की ठगी, डिजिटल अरेस्ट में पकड़े गए

Himachal News: डिजिटल अरेस्ट कर साइबर शातिरों ने महिला से ठग लिए 31.70 लाख, ऐसे दिया अपराध को अंजाम
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला। Published by: Megha Jain Updated Thu, 08 May 2025
Digital Arrest: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में शातिरों ने एक महिला से लाखों की ठगी कर ली। महिला के आधार कार्ड का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने की बात कहकर इस ठगी को अंजाम दिया है।
कांगड़ा की फतेहपुर उपमंडल क्षेत्र की एक महिला को शातिरों ने डिजिटल अरेस्ट कर उससे 31.70 लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला से एक ही दिन में शातिरों ने यह राशि ठग ली। महिला के आधार कार्ड का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने की बात कहकर इस ठगी को अंजाम दिया है। ठगी का अहसास होने पर महिला ने बुधवार को साइबर क्राइम पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है।
महिला को पांच मई को आरबीआई के अधिकारी बताकर ठगों ने फोन किया था। शातिरों ने महिला को बताया कि उसके नाम पर एक सिम जारी हुई है और आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जुड़ा हुआ है। वहीं, ठगों ने महिला से बैंक खातों में जमा राशि सहित घर में सदस्यों की भी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चों के साथ रहती है और पति के पति का देहांत हो चुका है। पति की पेंशन से जीवन यापन कर रही है।