Himachal Weather: अटल टनल पर ताजा बर्फबारी, एक सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान

Himachal Weather: अटल टनल सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी, जानिए एक सप्ताह तक कैसा रहेगा माैसम
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला/केलांग Published by: Megha Jain Updated Wed, 12 Feb 2025
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। ताजा बर्फबारी के कारण अटल टनल होकर छोटे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।
अटल टनल रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक ताजा बर्फबारी हुई है। इसके कारण अटल टनल होकर छोटे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को अनुमति दी है। सड़क पर ब्लैक आइस जमने से वाहनों के स्किड होने का खतरा बना हुआ है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिली हुई है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 15 फरवरी तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 16 से 18 फरवरी तक लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिले के अलावा चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है। उधर, अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।