Himachal Weather: कई हिस्सों में हफ्ताभर बारिश, 7 जिलों में ओलावृष्टि-अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather: कई भागों में एक सप्ताह तक बरसेंगे बादल, सात जिलों में दो दिन ओलावृष्टि-अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 21 May 2025
प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, सात जिलों के लिए दो दिन ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है।
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, सात जिलों के लिए दो दिन ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 24 व 25 मई के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दाैरान हवाओं की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। 21 व 23 मई को भी कुछ स्थानों पर अंधड़ चल सकता है।
इन क्षेत्रों में होगी बारिश
माैसम विभाग के अनुसार 21 से 23 मई के दौरान राज्य के मध्य पर्वतीय, निचले व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि 24 से 27 मई के दौरान इन क्षेत्रों कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दाैरान पालमपुर में 24.0, रायपुर मैदान 20.4, जोगिंदरनगर 8.0, सुजानपुर टिहरा 7.8, बैजनाथ 7.0, आरएल बीबीएमबी 4.8, ब्राह्मणी 3.2 व ओलिंदा में 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।