Himachal Weather: किन्नाैर में पहाड़ी से गिरीं चट्टानें, सेब बगीचे तबाह; कसाैली में चलती कार पर गिरा पेड़
Himachal Weather: किन्नाैर में पहाड़ी से गिरीं चट्टानें, सेब बगीचे तबाह; कसाैली में चलती कार पर गिरा पेड़
हिमाचल प्रदेश में आज से लेकर 15 सितंबर तक मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 से 15 सितंबर तक राज्य के कुछ स्थानों पर ही बारिश का पूर्वानुमान है। अन्य सभी भागों में माैसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, 10 सितंबर को कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। उधर, बीते 24 घंटों के दाैरान कसौली में 25.0, शिमला 18.6, जुब्बड़हट्टी 16.0, कुफरी 13.4, काहू 12.3, नयना देवी 12.2, सोलन 8.4, धर्मपुर 3.2, बिजाही 3.0, कंडाघाट 1.8 व कल्पा में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी शिमला में दोपहर करीब डेढ़ बजे झमाझम बारिश शुरू हुई। झंझीड़ी के पास देवदार का एक पेड़ गिर गया है।